बाजरों में अस्थाई दुकानें लगी हैं, जिसमें छठ पूजा में उपयोग होने वाला, सब कुछ मिल रहा है. तरह-तरह के फल सब्जियां जो कभी देखने को भी नहीं मिलती हैं वह आज दिख रही हैं. मैं भी बाजार से उन सब फल सब्जियों को खरीद कर लाती हूं ताकि बच्चों को पता चले कि प्रकृति ने हमें अनगिनत दिया है और उसका हमें पर्यावरण को सुधार कर, आभार प्रकट करना चाहिए. छठ पूजा एक प्रमुख प्रकृति पूजा का पवित्र पर्व है, जो मुख्यतः बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है, जो जीवन में प्रकाश और ऊर्जा के प्रतीक हैं।
पर्यावरणीय जागरूकता का महापर्व छठ पूजा हमें श्रद्धा, संयम और कृतज्ञता की सीख देती है। यह पर्व संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है.
https://www.instagram.com/reel/DQTDy2oETKS/?igsh=MW9jb2JwNjB2OHNjZQ==

No comments:
Post a Comment