Search This Blog

Saturday, 25 October 2025

सजावटी, कम रखरखाव वाला पौधा कैलेडियम! Ornamental low maintenance plant Caladium Neelam Bhagi नीलम भागी

  


प्रेरणा शोध संस्थान नोएडा के स्वागत कक्ष में कैलेडियम को पहली बार मैंने पानी में लगा देखा. पूछने पर पता चला इसे रामकुमार जी ने लगाया है. उन्होंने बताया कि वह हर हफ्ते इसका पानी बदल देते हैं. सर्दी आ रही है, दरवाजे खिड़कियां ठंड के कारण बंद रहेंगे. ऐसे में इस इंडोर प्लांट को वायु शोधक के रूप में घर में लगाना अच्छा रहेगा.  कैलेडियम एक लोकप्रिय और अपेक्षाकृत कम रखरखाव वाला इनडोर पौधा है। यह अपने सजावटी, तीर के आकार के पत्तों के लिए जाना जाता है, जो विशिष्ट किस्म के आधार पर रंग और विविधता में भिन्न हो सकते हैं। 

यह एक लोकप्रिय पौधा है।  फेंगशुई के अनुसार, सिंजोनियम पौधे सौभाग्य, स्वास्थ्य, धन और समृद्धि लाने वाले माने जाते हैं। वे अपने वायु-शोधन गुणों के लिए भी जाने जाते हैं। 

इसकी बढ़ने की आदत है. इसको सहारे के साथ सीधा उगाया जा सकता है या फिर लटकाकर भी उगाया जा सकता है। इसके  विकास को नियंत्रित करने और झाड़ीनुमापन को बढ़ावा देने के लिए तनों की छंटाई कर सकते हैं। 

छँटे हुए तनों से प्राप्त कटिंग का उपयोग नए पौधों को उगाने के लिए किया जा सकता है। टहनी को पानी में डालने से एक दिन छोड़कर पानी बदलने से यह नए पौधे में बदल जाता है.








No comments: