बीच पर दिन बिता कर पार्किंग में लौटे तो देखती हूं कि कोस्टल रोड से गुजरने वाला प्रत्येक व्यक्ति
पार्किंग में निगाह पड़ते ही वहां खड़ी कारों को निहार रहा है और कई उनके साथ सेल्फी ले रहें हैं!! हमारा सड़क पर गुजरना बहुत होता था। कई बार आगे जा रही कार की तरफ इशारा करके राजीव जी बताते," यह दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी है या स्पोर्ट्स कार है।" मैं तस्वीर ले लेती थी। यहां राजीव जी ने तुरंत आकर मुझे बताया," देखो यह विंटेज गाड़ियां कितनी सहेज कर रखी हैं। ऐसा लगता है कि अभी शो रूम से बाहर निकल कर आई हैं। शौक की बात है।" विंटेज कारें वे होती हैं जो 1974 से पहले बनाई गई थीं। इन कारों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी नहीं होती है, और ये अक्सर रैलियों या खास लोगों के घरों में देखी जाती हैं। मसलन इम्पाला, रोल्स रॉयल, बैंटले, फोर्ड, डायलमेर, कैडलॉक, आदि।
https://www.instagram.com/reel/DNR3nhtSyJ1/?igsh=MTN5NzJob3FhYXlraw==