Search This Blog

Tuesday, 12 August 2025

विंटेज कारें* Vintage car नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


बीच पर दिन बिता कर पार्किंग में लौटे तो देखती हूं कि कोस्टल रोड से  गुजरने वाला प्रत्येक व्यक्ति  

पार्किंग में निगाह पड़ते ही वहां खड़ी  कारों को निहार रहा है और कई उनके साथ सेल्फी ले रहें हैं!! हमारा सड़क पर गुजरना बहुत होता था। कई बार आगे जा रही कार की तरफ इशारा करके राजीव जी बताते,"  यह दुनिया की सबसे  महंगी गाड़ी है या स्पोर्ट्स कार है।"  मैं तस्वीर ले लेती थी। यहां राजीव जी ने तुरंत  आकर मुझे बताया," देखो यह विंटेज गाड़ियां कितनी सहेज कर रखी हैं। ऐसा लगता है कि अभी शो रूम से बाहर निकल कर आई हैं। शौक की बात है।" विंटेज कारें वे होती हैं जो 1974 से पहले बनाई गई थीं। इन कारों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी नहीं होती है, और ये अक्सर रैलियों या खास लोगों के घरों में देखी जाती हैं। मसलन इम्पाला, रोल्स रॉयल, बैंटले, फोर्ड, डायलमेर, कैडलॉक, आदि।

https://www.instagram.com/reel/DNR3nhtSyJ1/?igsh=MTN5NzJob3FhYXlraw==









No comments: