Search This Blog

Tuesday, 30 September 2025

जॉली एलएलबी 3 लाजवाब फ़िल्म👍 हास्य, व्यंग और भावनाओं की दमदार कहानी! Jolly LLB 3 is a wonderful film 👍 A powerful story of humour, satire and emotions! Neelam Bhagi नीलम भागी

 


जॉली एलएलबी 3   एक मनोरंजक और विचारोत्तेजक फिल्म है। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी और उनके बीच की केमिस्ट्री है,  सौरभ शुक्ला जज का फिल्म में , किरदार  खूब पसंद आया है तो गजराज राव का शानदार खलनायक का👍 सीमा विश्वास ने चेहरे के भाव से अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है. हुमा कुरैशी और अमृता राव जैसे कुछ कलाकारों को फिल्म में कम मौका मिला है पर कहानी के कारण खला नहीं. फिल्म किसानों के भूमि अधिग्रहण  मुद्दे को उठाती है, लेकिन जरा भी बोझिल होने नहीं देती. फ़िल्म में गंभीर मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया है। फिल्म किसानों के संघर्ष और उनके अधिकारों की लड़ाई को दर्शाती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। साथ ही साथ उनसे ठहाके भी लगवाती है 😃. अनुराग सैकिया, अमन पंत और विक्रम का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक भावात्मक दृश्य में असर डालता है.

कहानी, संवाद और सुभाष कपूर का निर्देशन भी प्रभावी है। 

कुल मिलाकर, जॉली एलएलबी 3 एक मनोरंजक और विचारोत्तेजक फिल्म है जो मनोरंजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी देती है। हाल में गंभीरता थी, ठहाके थे, तालियां थीं और मोबाइल बिलकुल बंद थे. न ही कोई बीच में उठकर कहीं जा रहा था. अगर आप 'जॉली एलएलबी' सीरीज के फैन हैं, तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। 

Sunday, 21 September 2025

श्री राम मित्र मंडल द्वारा रामलीला मैदान नोएडा सेक्टर-62 में कल श्रीरामलीला महोत्सव का होगा श्रीगणेश The Shri Ramleela festival will be inaugurated tomorrow at Ramlila Maidan in Noida Sector-62.।

 


श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की जानकारी देने के उद्देश्य से सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसे समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया और श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की विस्तृत जानकारी दी।

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्रीरामलीला का शुभारंभ कल स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा एवं स्थानीय विधायक पंकज सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही किया जायेगा।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि कल 22 सितंबर से सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में प्रतिदिन लीला मंचन सायं 7 बजे से शुरू होगी और रात्रि 11 बजे तक चलेगी।26 सितंबर को दोपहर 01 बजे सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी,जो डीएम चौराहा,सेक्टर-4,हरोला,सेक्टर-9,10,11,12,22,56 तिराहा,55,खोरा लेबर चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी,जहां राजा जनक राम बारात का स्वागत करेंगे।रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्रीरामलीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव  के दौरान 2 अक्टूबर को श्रीराम द्वारा रावण का वध होगा और उसके उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव मनायी जायेगी।इस अवसर पर रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा एवं इन तीन पुतलों के अलावा महिला उत्पीड़न,भ्रष्टाचार और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।03 अक्टूबर को श्रीराम-भरत मिलाप के साथ ही श्रीरामलीला मंचन व श्रीरामलीला महोत्सव का समापन होगा।लीला मंचन मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली  शिवाकला लोक कल्याण समिति के पचपन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।इस बार पुतले बहुत ही आकर्षक बनाये जा रहे हैं और उसकी लंबाई भी बढ़ायी जा रही है। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि इस बार मंच बड़ा बनाया जा रहा है और दर्शकों के बैठने के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा रहा हैं।तीन मंच को जोड़कर एक बड़ा मंच बनाया जा रहा है।लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ायी गई है।इस बार 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।एक हजार सोफा और चार हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।इस बार लंका दहन और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का प्रसंग क्रेन के माध्यम से आकाश में दिखाया जाएगा।समिति के चेयरमैन उमशंकर गर्ग ने बताया कि मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।नोएडा पुलिस,निजी सुरक्षा गार्ड के अतिरिक्त समिति के दो दर्जन स्वयंसेवक सुरक्षा कार्य में सहयोग करेंगे।सीसीटीवी कैमरे,अग्निशमन और ड्रोन की भी व्यवस्था रहेगी।इस बार शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह होगा।स्थानीय नागरिक भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।शोभा यात्रा में 60-70 बैंड पार्टी के सदस्य,सात रथ व झांकियां होंगी,जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

प्रेसवार्ता में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,पवन गोयल,राजकुमार गर्ग,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव मेहरोत्रा,तरुणराज,अनंतप्रकाश वर्मा,राजेश माथुर,सलाहकार मुकेश अग्रवाल,मुकेश गोयल,मनोज शर्मा,विपिन गुप्ता,मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता,गिरिराज बहेड़िया,चक्रपाणि गोयल,एसएमगुप्ता,किशनलाल,सुधिर पोरवाल,नवीन पोरवाल,आरसीगुप्ता,ललित सिंहल,संतोष त्रिपाठी,बाबूराम शर्मा,रामकुमार शर्मा,मनीष चौहान,सहित रामलीला समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

https://www.instagram.com/reel/DONu_PvEVTT/?igsh=ZWpuajhnbm5kcWc5


डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा

महासचिव

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति, रामलीला मैदान,सेक्टर-62,नोएडा।

फोन-9312177979

Saturday, 20 September 2025

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा द्वारा रामलीला मंचन एवं विजयादशमी महोत्सव का आयोजन Sanatan Dharma Ramlila Committee, Noida organized Ramlila staging and Vijayadashmi festival

 


श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा द्वारा 20.9.2025, प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 40 वर्षो से निरंतर नोएडा शहर में प्राधिकरण एवं प्रशासन की सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजयादशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21ए नोएडा में करते आ रहे है।

रामलीला का मंचन इस वर्ष दिनांक 22.9.2025 से 3.10.2025 तक आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है इसलिये आयोजन को सफलता प्रदान होती है। इस वर्ष 40 वर्ष के प्रयास करते हुए हरी भक्त कला ट्रस्ट द्वारा दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। जिसमें दशहरा 2.10.2025 को रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन दिनांक 3.10.2025 को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया के साथ इस वर्ष लीला का विश्राम होगा। रामलीला मंचन का शुभ आरंभ दिनांक 22.9.2025 को सायं 07ः00 बजे गणेश पूजन के साथ प्रारंभ होगा। जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, श्री पंकज सिंह माननीय विधायक नोएडा, श्रीमती विमला बाथम पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग उ.प्र., कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद, श्री नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री पी के अग्रवाल स्वागत अध्यक्ष श्री  पीयूष द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक श्री मधुसूदन दादू जी राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती,डा. वी.एस. चौहान, सीएमडी प्रकाश हॉस्पिटल उपस्थित रहेगे।

भव्य राम बारात बैड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े एवं सुंदर झांकियों के साथ दिनांक 26.9.2025 को श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19, नोएडा से दोपहर 03ः00 बजे प्रारंभ होकर नोएडा के विभिन्न सैक्टर होते हुए रामलीला मैदान, सैक्टर 21ए रात्रि 08ः00 बजे भगवान श्रीराम की बारत पहुंचेगी। मंच की सुंदरता एवं भव्यता पूर्व से भी इस बार और अच्छी से दर्शायी जायेगी । सुंदर एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य एवं अलौकिक मंचन किया जायेगा। मंच एवं पूरे ग्राउंड पर बहुत ही सुंदर लाइट की व्यवस्था एवं आने वाले सभी भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के द्वारा बुराई का अंत अच्छाई के विजय का पर्व दिनांक 2.10.2025 को विजयादशमी जिसमें रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। इस बार के पुतले जो दहन के समय बहुत ही आकर्षित करेंगे इनका साइज रावण 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट, मेघनाथ 65 फीट है। रंग बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने बिजली की लाइट से जगमगाते हुए तथा सुंदर आतिषबाजी के साथ दहन किया जायेगा।

प्रशासन द्वारा सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गयी है। मंच की सजावट जो इस बार बहुत ही सुंदर बनायी गई है जिसमें डबल मंच पर रामलीला का मंचन होगा जो एक बहुत ही महल के रूप में दिखाया गया है जिसमें जंगल पहाड़ एवं किला का कार्य पूर्ण किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक, संस्था के सदस्य पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें। पूरे आयोजन के दौरान खाने- पीने का फूड स्टाल, झूला, सर्कस, फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जायेगा। रामलीला मंचन देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी (दशहरा) के दिन वीआईपी अतिथियों, अधिकारी, प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के चेयरमैन डा. टी. एन. गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चैरसिया, महासचिव संजय बाली, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एस.के.एस. राणा, अनिल गुप्ता, अनुज गुप्ता, सत्य नारायण गोयल, पंकज जिंदल, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, राजीव गर्ग,  एस.के. सिंहल, डी.के. मित्तल, सुधीर पोरवाल,  सौरभ अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, एन.पी.सिंह. नरेश बंसल, मुकेश गुप्ता, संजय गोयल, राम रतन शर्मा, वीरेन्द्र मेहता, विनीत मेहरा, संजय जैन, सुनील कुमार, राजकुमार शर्मा, योगेंद्र शर्मा, विनय शर्मा, सौरभ गोविल, महेन्द्र कटारिया, राजीव अजमानी, केशव गंगल, कुलदीप गुप्ता, सुंदर सिंह राणा, देवेंद्र गंगल, अतुल वर्मा, तरुण राज, कमल कुमार इलेक्ट्रा, अमित अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, राहुल बाली, अमित पोरवाल, राकेश गुप्ता, जी.सी. माहेश्वरी, राजेश सिंह, जनक भाटिया, विकास तिवारी, जतिन, रोहित श्रीवास्तव, पवनदीप सिंह, समीर अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, एन. के अग्रवाल, विकास जैन, एन पी सिंह, बलराज गोयल, संजय गुप्ता, प्रमोद रंगा, चन्द्रपाल सिंह, श्रेयश चतुर्वेदी, निखिल गुप्ता, विनोद शर्मा, सुनील कुमार, अर्चना राय, छाया, डिम्पल आनंद, अशोक मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, रोहित कुमार आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

संजय बाली महासचिव

सांसद प्रतिनिधि, गौतमबुद्धनगर (उ.प्र.)

मो0 नं0: 9999534909




Friday, 19 September 2025

साइकिल के साथ एक बाल ट्रेलर! अमेरिका प्रवास A child trailer with a bicycle! Migration to अमेरिका! नीलम भागी

 


शनिवार को कुलवर सिटी पार्क में कम से कम 3 घंटे बिताते थे. गीता के कुंग फू की क्लास होती है. वह 2 घंटे उसमें रहती फिर आकर पार्क में झूलों में मर्जी से खेलती. दित्या, उत्कर्षनी और मैं पार्क में बैठते. दित्त्या झूलती. मैं और उत्कर्षनी अपने-अपने कामों में लग जाते थे. वह कॉल लेना और पढ़ना करती. मैं लोगों को देखना आदि करती. कभी राजीव आते तो उत्कर्षनी घर रहती और अपना लेखन निपटाती. यहां पार्क बहुत हैं और रिहायशी समिति के वॉकिंग डिस्टेंस में है. लेकिन छोटे बच्चों के साथ पैदल नहीं आया जा सकता. लोग फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं इसलिए साइकिल पर पति-पत्नी में से कोई भी या कभी-कभी पूरा परिवार भी दिखता है. जो नहीं आता है, वह अपने काम निपटाता है. दूसरा साइकिल चलाते हुए छोटे बच्चों के लिए साइकिल के पीछे एक चाइल्ड ट्रेलर लगा होता है, उसमें बच्चे को और उसका जरूरी सामान रख कर पार्क में आ जाते हैं. बच्चा भी खुश रहता है सड़क के नजारे देखा हुआ पार्क में आता है रंग-बिरंगे झूलों पर बच्चों की किलकारियां सुनकर खुश होता है. एकल परिवार है इसलिए पति-पत्नी के काम में कोई अंतर नहीं है. आपसी सहयोग से काम होता है. अगर बच्चा पापा के साथ आया है तो वहीं उसका खाना, पीना, ख़िलाना, नैपी बदलना करता है. थक कर बच्चा सो भी जाता है.  साइकिल  के पीछे बहुत मजबूती से चाइल्ड ट्रेलर साइकिल द्वारा खींचे जाने के लिए डिजाइन किया गया एक उपकरण, जिसका उपयोग आमतौर पर छोटे बच्चों को ले जाने के लिए किया जाता है, ताकि वे साइकिल चालक के साथ चल सकें। 👍



Thursday, 18 September 2025

हॉर्न का उपयोग जिम्मेदारी से करें! अमेरिका प्रवास Use the horn responsibly! Migration to the US नीलम भागी

 


सड़क पर जाने पर ज्यादातर देखने को मिलता है, हॉर्न के शोर, गाड़ियों के शोर के बीच से मंजिल पर पहुंचना. ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती है पीछे वाले कुछ लोग बे मतलब हॉर्न बजाते रहेंगे, शायद उनका सोचना है कि उनके हॉर्न बजाने से, आगे वाले नियम तोड़कर निकल जाएंगे. जब ग्रीन लाइट आती है तब तो हॉर्न की आवाज से कई बार कोहराम सा मच जाता क्यूंकि जाम के कारण धीरे-धीरे ट्रैफिक  खिसकता  है.

गाड़ी का हॉर्न बजाना एक आम बात है, लेकिन इसका उपयोग जिम्मेदारी से करना चाहिए। हॉर्न बजाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि यह आवश्यक है और इससे दूसरों को परेशानी तो नहीं होगी!

हॉर्न केवल आवश्यकता पड़ने पर बजाएं, जैसे कि किसी को सचेत करने के लिए या खतरे से बचने के लिए।

हॉर्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण हो सकता है, इसलिए इसका उपयोग कम से कम करें।

हॉर्न बजाने से सुरक्षा में सुधार हो सकता है, लेकिन इसका उपयोग जिम्मेदारी से करें।

शहरी क्षेत्रों में हॉर्न बजाने से बचें, खासकर रात के समय या शांत क्षेत्रों में।

आपातकालीन स्थिति में हॉर्न बजाना आवश्यक हो सकता है, जैसे कि किसी दुर्घटना या खतरे की स्थिति में।

हॉर्न बजाने के नियमों और सुझावों का पालन करके, हम सड़कों पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। लॉस एंजेलिस में अपने प्रवास में मैं बहुत सड़कों पर निकली हूं पर 6 हफ्तों में मैंने एक बार भी हॉर्न नहीं सुना. 😄

https://www.instagram.com/reel/DOut23MERHX/?igsh=OGludGZjYXkyZHlh





https://www.instagram.com/reel/DOut23MERHX/?igsh=OGludGZjYXkyZHlh

Monday, 15 September 2025

'नानी, चतुर मिंस! विश्व हिंदी दिवस नीलम भागी अमेरिका प्रवास naanee, chatur mins! vishv hindi divas Neelam Bhagi Amerika pravaas

 '


कहीं पढ़ा था कि जो भाषा इस्तेमाल नहीं होती है वह 10 सालों में भूल जाती है. गीता जब अमेरिका गई तो हिंदी में ही बातचीत करती थी, लॉस एंजेलिस हॉलीवुड  में रहते हैं. यहां हिंदी बोलने वाले परिवार मुझे तो कोई दिखाई नहीं  दिया था. गीता अपना देश, बड़ा परिवार, मित्र, सब छोड़ कर गई थी. बाहर  सबसे बात करने में सुविधा हो  इसलिए उससे उत्कर्षनी राजीव हर वक्त इंग्लिश में ही बात करते थे ताकि स्कूल में वह बच्चों से घुल मिल जाए. धीरे-धीरे वह हिंदी बोलना बिल्कुल भूल गई. उत्कर्षनी राजीव जी को भी याद नहीं रहा. लेकिन कोरोना के बाद जब वह भारत घूमने आए. तब उन्हें महसूस हुआ कि गीता तो हिंदी बोलना भूल गई. जुबान टेढ़ी करके अमेरिकन एक्सेंट में इंग्लिश ही बोले. अब उन्होंने घर में हिंदी बोलना शुरू किया, तो गीता हिंदी समझ लेती है. उस समय उनकी मजबूरी थी. दित्या जब बोलने लगी तो उससे घर में  हिंदी में ही बात की जाती है पर गीता उससे माँ पापा से अलग, इंग्लिश में ही बात करती है और बाहर जाने पर कोई हिंदी भाषी नहीं है तो इंग्लिश में ही बात करती है. लेकिन दित्या को यह पता है कि घर के अंदर जाते ही उसको हिंदी में बात करनी है और मैंने भी अमेरिका जाने की शर्त रखी थी कि  मुझसे हिंदी में बात करेंगे. एयरपोर्ट से मुझे लेने  गीता और उत्कर्षनी आए. मैं बातें करते हुए बोली, "अमुक जी, बहुत चतुर हैं." हिंदी न बोलने  के कारण, गीता ने शुरू में कुछ औपचारिक शब्दों में ही बात की और प्यार में मेरा हाथ पकड़ कर ही बैठी रही. हिंदी न जानने के कारण बोल नहीं रही थी. एकदम बोली, " नानी चतुर मिंस? " उत्कर्षनी ने इंग्लिश में मीनिंग समझाया. पर मुझे अच्छा लगा यह हिंदी सीख रही है. उत्कर्षनी फ़िल्म कथा, स्क्रिप्ट, डायलॉग राइटर है तो उनके यहां हिंदी फिल्में बहुत देखी जाती हैं. गीता सब समझती है और मेरे लौटने से पहले मुझसे हिंदी में थोड़ा-थोड़ा बतियाने भी लगी. दित्त्या ने हिंदी में बात करके मुझे खुश करके दिया. वहां का समय 12 घंटे लेट है इसलिए मुझे 15 सितंबर की सुबह में उत्कर्षनी ने दित्त्या से हिंदी में  बातचीत का वीडियो भेजा. बहुत मेहनत करती है उसके साथ हिंदी में  सिखाने और  बतियाने में.👍

https://www.instagram.com/reel/DOpZ7-1EgTm/?igsh=MWZpd2ZwZTFsOXM4OA==


Sunday, 14 September 2025

नोएडा पंजाबी समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह! Oath ceremony organized by Punjabi Samaj Noida

 


नोएडा पंजाबी समाज (NPS), नोएडा में सक्रिय सामाजिक संगठनों में से एक है जो नोएडा में रहने वाले पंजाबियों का प्रतिनिधित्व करता है और उन्हें एक ही ध्वज के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत सप्ताह मैं शुरू हुईं चुनावी प्रक्रिया , नई कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण समारोह का समापन एक विशाल अधिष्ठापन समारोह कल 13 सितम्बर 2025 वेडिंग विला, सेक्टर-51, नोएडा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया और समाज की एकजुटता, सेवा भावना तथा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अरदास के साथ हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।

समारोह में वक्ताओं ने समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा से शिक्षा, समाज सेवा और सांस्कृतिक एकता के लिए समर्पित रहा है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समाज ने हर समय जब देश को जरूरत महसूस हुई तब तब सबसे आगे रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है चाहे वह आजादी के लड़ाई हो या हरित क्रांति की बात हो या फिर देश पर आई किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा । उन्होंने समाज की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि इनके नेतृत्व में समाज नई ऊचाइयाँ प्राप्त करेगा।

समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथि

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद श्री महेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री पंकज सिंह

भारतीय जनता पार्टी के नोएडा अध्यक्ष श्री महेश चौहान

श्री नवाब सिंह नागर, श्रीमती विमला बाथम, श्री मनोज गुप्ता, श्री गणेश जादव, श्री उमेश त्यागी, श्री धर्मेन्द्र चौहान

नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन, संरक्षक मंडल से योगेश आनंद, हरजीत सिंह सैनी, पी.एस. अरोड़ा, ललित खन्ना, राकेश शर्मा

कार्यक्रम का संचालन मंच से एक मधुर आवाज की महिला एंकर कर रही थी । कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ जिसमें मधुर पंजाबी गायकी से उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया और पंजाबी लोक नृत्य ने तो कार्यक्रम में सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया ।

गाजियाबाद और दिल्ली से आई कई संस्थाओं ने मंच पर पहुंच कर नई कार्यकारिणी को सम्मानित और उनके सुनहरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी ।

तत्पश्चात बाद रात्रिभोज जिसमें की पंजाबी व्यंजनों के स्वाद और जायका ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।

नवनिर्वाचित पदाधिकार अध्यक्ष राजीव अजमानी महासचिव रणधीर सिंह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप मेहंदीरत्ता,राकेश कोहली, सूरज वर्मा, उपाध्यक्ष वी.के. सेठ, राहुल नय्यर, संदीप विरमानी सचिव संजीव भयाना, जतिन मेहता, भूपेंद्र सिंह संयुक्त कोषाध्यक्ष रोहित ढींगरा संयुक्त सचिव प्रीतपाल सबरवाल,अजय भूटानी, परमजीत सिंह बमराह, इंदर मोहन कुमार, गिरीश नारंग मीडिया प्रभारी – मनिंदर सिंह रयात (प्रिंट मीडिया), अजय सरीन (सोशल मीडिया)

कार्यक्रम का संचालन संयोजक विपिन मल्हन ने किया।अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

धन्यवाद सहित,

मनिंदर सिंह रयात (मीडिया प्रभारी),    अजय सरीन (सोशल मीडिया प्रभारी)

https://www.instagram.com/reel/DOk8ExbEai4/?igsh=aXF5bTQ3a2Y1NXl1

https://www.facebook.com/share/r/1Eb1mXfUYS/












Friday, 12 September 2025

गंगूबाई काठियावाड़ी फ़िल्म दिखाने से उन्हें तो हिंदी सिनेमा देखने का शौक़ लग गया!! नीलम भागी By showing the film Gangubai Kathiawadi, they got fond of watching Hindi cinema!! Neelam Bhagi

  

मैंने राजीव जी से पूछा क़ि उत्कर्षनी वशिष्ठ ( दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित स्क्रिप्ट राइटर और डायलॉग राइटर फिल्म गंगूबाई  काठियावाड़ी)  के मित्रों को पता है कि यह अंतरराष्ट्रीय लेखिका है. उन्होंने कहा, " जब गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का बर्लिन में प्रीमियर हुआ था तो मैं समझ गया था क़ि यह फिल्म शायद ही कोई अवार्ड लेने से वंचित होगी यानी सभी पुरस्कार  ले जाएगी ." उत्कर्षनी  बर्लिन  गई थी तो उनके मित्र परिवारों ने 6 महीने की दित्त्या और गीता को संभालने में राजीव की मदद की.


राजीव बताने लगे कि मैंने पहले दिन पहले शो की, सबके लिए टिकटे खरीदी और सबको गंगूबाई  काठियावाड़ी फिल्म दिखाने  लेकर गया. उत्कर्षनी ने घर में रहकर, बच्चों को संभाला और सबके लिए डिनर तैयार किया. उसे पूरा विश्वास था कि  इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा हो ही नहीं सकता कि उसे मुबारकबाद  देने सब घर न आयें. यह अलग-अलग देशों के विदेशी, सिनेमा देखने के तो शौकीन हैं पर वे यह नहीं जानते थे कि भारतीय सिनेमा में कौन सी मूवी देखें. ये अपनी भाषा की देख लेते हैं और विदेशी अवार्ड प्राप्त फ़िल्म देख लेते हैं, सबटाइटल पढ़ते हुए . गंगूबाई का तो आज पहला दिन था. सबटाइटल पढ़ते हुए इन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म देखी और सराहना में सब उत्कर्षनी से मिलने आए  और बधाइयां दी. राजीव खुद भी डायरेक्टर हैं. वह कहने लगे, उनके चेहरे पर फिल्म देखने के बाद जो भाव था, उसे मैं बता नहीं सकता और न ही दुनिया का कोई एक्टर, उस भाव की एक्टिंग कर सकता है क्योंकि प्रशंसा के भाव तो उनके दिल से फूट रहे थे. वे सब बहुत प्रसन्न हैं कि उनके बीच में इतनी प्रतिभाशाली लेखिका है.


Thursday, 11 September 2025

एनाबेल लैमिनेड स्टैंड Annabelle's Lemonade Stand 👍नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


गीता की कुंग फू की क्लास थी. वह क्लास अटेंड कर रही थी. मैं और उत्कर्षनी कैल्वर्सिटी पार्क में आकर बैठ गए. सैटरडे था देर से सो कर उठे थे. हॉलीवुड वेस्ट से कुलवर Culver सिटी दूर है. ब्रेकफास्ट करने का समय नहीं था, साथ ही ले आए थे. मुझे पार्क में बिठाकर उत्कर्षनी सामने गाड़ी में बैठकर मीटिंग करने लगी. मुझे यहां की सब बातें हैरान करती हैं. मैं ब्रेकफास्ट करती हूं और सामने देखते हूँ.कुछ लोग फोल्डिंग फर्नीचर लाकर कुछ बना रहे थे शायद कपड़ा वगैरह से. कुछ ही देर में मेरे सामने आकर एक टेबल लगी और दो चेयर जिन्हें दो बच्चों ने खुद ही लगाया और उस पर उनकी दुकान का नाम लिखकर कागज चिपकाए जो बिल्कुल पास जाने पर ही पढ़ा जा सकता था. दुकान चाहे जितनी भी छोटी हो और चाहे 1 घंटे के लिए, नाम तो उसका होना ही चाहिए ना! 😄. 'नींबू पानी का स्टैंड' नामक अपनी छोटी सी दुकान लगाई. यहां ज्यादा भीड़ तो होती नहीं है जिसकी भी बच्चों पर नजर पड़ती, उनसे शिकंजी का गिलास जरूर लेते और बतियाते. मैंने देखा कुछ लोग तो पैसे चुका कर बाकी पैसे भी नहीं लेते. बहुत ही प्यारा माहौल बनता. क्योंकि भोली शक्ल के साथ वो लौटाने के पैसे का बहुत हिसाब किताब करते. कॉल खत्म होते ही उत्कर्षनी मेरे पास आई, और लेमेनेड स्टैंड की ओर इशारा करके बताने लगी कि यहां बच्चों को कुछ करने का शौक होता है. देखो फैमिली बिजी है. बच्चों का शौक पूरा करने के लिए यह लगा दिया है और बच्चे कितने खुश हैं! उत्कर्षनी ने बताया और तस्वीर दिखाई उनका मित्र परिवार मेरेद्रीथ और एंडड्रीयू की बेटी एनाबेल, गीता की सहेली है. एनाबेल को भी लेमिनेड स्टैंड का शौक लगा. मेरेद्रीथ ने उत्कर्षनी को फोन किया, वह गीता को लेकर चली गई. दोनों सहेलियां बतियाती रही. एनाबेल के साथ गीता बैठ गई. गीता क्लास खत्म होने पर आई तो उत्कर्षनी ने उसको डॉलर दिए. बड़ी खुशी से उसने उनके लैमिनेड नींबू पानी के गिलास तीनों के लिए लिया. 




Wednesday, 10 September 2025

युवा मंच जागरण समिति नोएडा द्वारा आयोजित भागवत कथा नीलम भागी

 


युवा मंच जागरण समिति सेक्टर 22, विगत वर्षों के भांति श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं।

               कथा  10 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक दोपहर 3:00 से लेकर सांयकाल 7:00 तक।

कथा स्थल: एच ब्लॉक 362A, मदर डेयरी के पास, सेक्टर 22 नोएडा. आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं.🙏

https://www.instagram.com/reel/DOarvRPkSTb/?igsh=ZnJjeXk2aXhnNm16










Tuesday, 9 September 2025

सांता मोनिका बीच लॉस एंजिल्स के पास एक प्रसिद्ध समुद्र तट Santa Monica Beach, a famous beach near Los Angeles Neelam Bhagi नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


सांता मोनिका बीच लॉस एंजिल्स के पास एक प्रसिद्ध समुद्र तट है, जो अपनी सुंदरता और मनोरंजन गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यह समुद्र तट 3.5 मील लंबा है और इसमें पार्क, पिकनिक क्षेत्र, प्लेग्राउंड, लाइफगार्ड स्टेशन, बाइक रेंटल और वॉलीबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। सागर स्नान के बाद , यहां शॉवर ले सकते हैं। वाशरूम तो यहां साफ ही होते हैं। उत्कर्षनी मुझे सब कुछ दिखाती और बताती रहती। दूर-दूर तक कहीं भी कचरे का टुकड़ा नहीं होता है।

https://www.instagram.com/reel/DOXr2UCkVfj/?igsh=bHFzMHBrYThwNGs3