Search This Blog

Showing posts with label #Shriram mitra mandal noida ramleela samiti. Show all posts
Showing posts with label #Shriram mitra mandal noida ramleela samiti. Show all posts

Sunday, 21 September 2025

श्री राम मित्र मंडल द्वारा रामलीला मैदान नोएडा सेक्टर-62 में कल श्रीरामलीला महोत्सव का होगा श्रीगणेश The Shri Ramleela festival will be inaugurated tomorrow at Ramlila Maidan in Noida Sector-62.।

 


श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की जानकारी देने के उद्देश्य से सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसे समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया और श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की विस्तृत जानकारी दी।

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्रीरामलीला का शुभारंभ कल स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा एवं स्थानीय विधायक पंकज सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही किया जायेगा।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि कल 22 सितंबर से सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में प्रतिदिन लीला मंचन सायं 7 बजे से शुरू होगी और रात्रि 11 बजे तक चलेगी।26 सितंबर को दोपहर 01 बजे सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी,जो डीएम चौराहा,सेक्टर-4,हरोला,सेक्टर-9,10,11,12,22,56 तिराहा,55,खोरा लेबर चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी,जहां राजा जनक राम बारात का स्वागत करेंगे।रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्रीरामलीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव  के दौरान 2 अक्टूबर को श्रीराम द्वारा रावण का वध होगा और उसके उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव मनायी जायेगी।इस अवसर पर रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा एवं इन तीन पुतलों के अलावा महिला उत्पीड़न,भ्रष्टाचार और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।03 अक्टूबर को श्रीराम-भरत मिलाप के साथ ही श्रीरामलीला मंचन व श्रीरामलीला महोत्सव का समापन होगा।लीला मंचन मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली  शिवाकला लोक कल्याण समिति के पचपन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।इस बार पुतले बहुत ही आकर्षक बनाये जा रहे हैं और उसकी लंबाई भी बढ़ायी जा रही है। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि इस बार मंच बड़ा बनाया जा रहा है और दर्शकों के बैठने के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा रहा हैं।तीन मंच को जोड़कर एक बड़ा मंच बनाया जा रहा है।लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ायी गई है।इस बार 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।एक हजार सोफा और चार हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।इस बार लंका दहन और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का प्रसंग क्रेन के माध्यम से आकाश में दिखाया जाएगा।समिति के चेयरमैन उमशंकर गर्ग ने बताया कि मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।नोएडा पुलिस,निजी सुरक्षा गार्ड के अतिरिक्त समिति के दो दर्जन स्वयंसेवक सुरक्षा कार्य में सहयोग करेंगे।सीसीटीवी कैमरे,अग्निशमन और ड्रोन की भी व्यवस्था रहेगी।इस बार शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह होगा।स्थानीय नागरिक भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।शोभा यात्रा में 60-70 बैंड पार्टी के सदस्य,सात रथ व झांकियां होंगी,जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

प्रेसवार्ता में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,पवन गोयल,राजकुमार गर्ग,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव मेहरोत्रा,तरुणराज,अनंतप्रकाश वर्मा,राजेश माथुर,सलाहकार मुकेश अग्रवाल,मुकेश गोयल,मनोज शर्मा,विपिन गुप्ता,मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता,गिरिराज बहेड़िया,चक्रपाणि गोयल,एसएमगुप्ता,किशनलाल,सुधिर पोरवाल,नवीन पोरवाल,आरसीगुप्ता,ललित सिंहल,संतोष त्रिपाठी,बाबूराम शर्मा,रामकुमार शर्मा,मनीष चौहान,सहित रामलीला समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

https://www.instagram.com/reel/DONu_PvEVTT/?igsh=ZWpuajhnbm5kcWc5


डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा

महासचिव

श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति, रामलीला मैदान,सेक्टर-62,नोएडा।

फोन-9312177979