Search This Blog

Tuesday, 2 March 2021

पौदीने को घना करना, पौदीना लगाएं मच्छर दूर भगाएं नीलम भागी Plant mint leaves-Natural mosquito repellent! Neelam Bhagi

 


पौदीने को घना करने के लिये तीन बातों का ध्यान रखें

पौदीने को कम से कम चार घण्टे की धूप मिले। पानी देने का ध्यान रखें मिट्टी सूखे नहीं। दिन में एक या दो बार पानी दें।

15 दिन बाद एक मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट एक लिटर पानी में घोल कर इसको दें।

इसकी प्रत्येक शाख को ऊपर से कैंची से थोड़ी थोड़ी काट दें। कुछ दिन में एक शाख से कई शाखें निकलेंगी। वे बड़ी होंगी तो उन्हें भी काट लें।



कुछ ही दिनों में कंटेनर पौदीने से भर जायेगा। जो शाखाएं कंटेनर से बाहर आएं उन्हें काट कर इस्तेमाल करें। मच्छरों को पौदीने की गंध नहीं पसंद इसलिए वे इससे दूर रहते हैं। तो आप पौदीना लगाएं मच्छर दूर भगाएं।     


पौदीना एक बार लगाओ और जब जी चाहे खाओ। लेख में मैंने पौदीना कैसे लगाना है सिखाया है। जानने के लिए लिंक क्लिक करें

 https://neelambhagi.blogspot.com/2018/04/blog-post.html?m=1

https://youtu.be/fZKWMlQ45hY?si=pitDH2LifH989E8a

2 comments:

K Kataria said...

बहुत खूब

Neelam Bhagi said...

हार्दिक आभार