Search This Blog

Monday, 30 December 2024

सराहनीय शुरुआत नीलम भागी

 


हमारे सेक्टर में सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने बहुत सराहनीय शुरुआत की है। प्रत्येक  महीने में जिन लोगों का भी जन्मदिन होता है, वे एक दिन कम्युनिटी सेंटर(निशुल्क) में मिलकर मना लेते हैं। मसलन दिसंबर में  श्री राज चावला, श्री अशोक अरोड़ा, श्रीमती इंदु शर्मा और श्रीमती  सुषमा नेब ने सीनियर सिटीजन के साथ मिलकर, 30 दिसंबर को जन्मदिन मनाया।  सीनियर सिटीजन उन्हें बधाई देने पहुंचे। इसमें कोई गिफ्ट की फॉर्मेलिटी नहीं। इस तरह से हर महीने आपस में मेलजोल भी और मनोरंजन भी हो जाता है। नीलम भागी












Thursday, 26 December 2024

हुसैन सागर झील Hussain Sagar Lake Neelam Bhagi नीलम भागी

 


हुसैन सागर झील सबसे पुरानी एशिया की सबसे बड़ी झील है।  हजरत हुसैन शाह अली ने 1562 में शहर की सिंचाई के उद्देश्य से इसका निर्माण करवाया था। आज यह तेलंगाना टूरिज्म का बहुत ही आकर्षक स्थल है। शहर के मध्य में दिल के आकार की इस झील के आसपास के क्षेत्र को, आवासीय और वाणिज्य के उद्देश्य के लिए  विकसित किया गया है। इसके पास ही कुछ दूरी पर बिरला मंदिर, स्नो वर्ल्ड, एनटीआर गार्डन और प्लेनेटोरियम है। यह मछली संस्कृति के लिए उपयोगी है। पानी के खेल, नाव यात्रा आयोजित किए जाते हैं। डैम की देवी कट्टा मैसम्मा का प्राचीन मंदिर  स्थित है। यहां का लुंबिनी पार्क 7.5 एकड़ में यह मल्टीमीडिया संगीत में फव्वारों के लिए प्रसिद्ध है। मूसा नदी की सहायक नदी से बनाई, इस झील में 1992 में बुद्ध की 18 मीटर, 350 से 450 टन की ग्रेनाइट की मूर्ति है। जिसका अनावरण दलाई लामा ने किया था। झील की लंबाई 3.2 किलोमीटर, चौड़ाई 2.8 किलोमीटर और गहराई 32 फिट है। यहां पहुंचने के मार्ग को नेकलेस रोड कहते हैं जो बहुत खूबसूरत है।   लोकमंथन 20 24 भाग्यनगर जाने पर इसे देखा। 









Sunday, 22 December 2024

गोलकुंडा किला Golkonda Qila नीलम भागी Neelam Bhagi

शिल्पारामम में प्रदर्शनी देखकर, वहां बनी हुई झील के किनारे बेंच पर बैठ गई। लोकमंथन में आते जाते दर्शकों को और स्कूली बच्चों ,कॉलेज से आए छात्र-छात्राओं को देखने में बहुत आनंद आ रहा था क्योंकि वह बहुत प्रफुल्लित थे और  कुछ ना कुछ बोलते ही जा रहे थे। इतने में ममता जी अपने दिल्ली से आए साथियों को ढूंढते हुए मेरे पास आई। मैंने मोबाइल नंबर पोर्ट करवाया था। मुझे पुरानी सिम निकालनी थी। मैंने नहीं निकाली इसलिए मुझे मोबाइल तंग कर रहा था। कभी कॉल लग जाती थी। लेकिन सबकी आ रही थी। मैं किसी से कांटेक्ट नहीं कर पा रही थी। ममता जी को देखकर मैं बहुत खुश हो गई। मैंने उनसे कहा कि कल से सत्र शुरू हो जाएंगे। आज हैदराबाद से परिचय कर लेते हैं। वे तैयार हो गईं। बाहर आते ही हमने ₹400 में गोलकुंडा तक का ऑटो लिया और शहर की सुंदरता, विकास, सफाई, हरियाली देखते हुए पहुंच गए।  ₹25 का टिकट था। यह किला एक छोटी सी पहाड़ी पर बनाया गया है जो किसी जमाने में वारंगल के काकतीय राजाओं के कब्जे में था। प्रवेश करते ही गाइड ने बताया कि यहां ताली बजाने से प्रतिध्वनि सुनाई देती है। हमने बजाई। गोलकोंडा किला की 5 मील संरक्षक दीवार है। दीवारों के बाहर खाई है। नौ दरवाजे, 43 खिड़कियां, 58 भूमिगत रास्ते हैं और किले में कुल मिलाकर 87 बुर्ज है। उस जमाने में भी गजब का ड्रेनेज सिस्टम था। जल संरक्षण की व्यवस्था बहुत बढ़िया थी। कीलकुश तोप, शमशीर कोठा, शाही खजाना, हाथी रथ, कटोरा हौज,  तेल भंडार, धानकोठा, कुतुब शाही हमाम आदि। जगह-जगह शिलालेख पढ़ना अच्छा लग रहा था और आज बहुत अच्छा लगा कि कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं था। डस्टबिन का उपयोग करने वाले दर्शक थे।  











Monday, 16 December 2024

नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन, एक्टिव एनजीओ ने जीती खिताबी जंग हरवीर सिंह Harvir Singh

 


नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन शनिवार को हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एनईए और एक्टिव एनजीओ की टीमों के बीच एक रोमांचक संघर्ष देखने को मिला, जिसमें एक्टिव एनजीओ की टीम 105 रनों से जीत हासिल कर चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल थीं, जिनमें नोएडा मीडिया क्लब, ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब, नोवरा, फोनरवा और नेटवर्क-10, उज्जवल उन्नति जैसी टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एक दिलचस्प और प्रतियोगी मैच साबित हुआ, जिसे एक्टिव एनजीओ ने बड़ी जीत के साथ खत्म किया। 




एक्टिव एनजीओ ने खड़ा किया 289 रनों का विशाल लक्ष्य 

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर एनईए की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एक्टिव एनजीओ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस शानदार पारी में कृष्ण यादव ने 49 गेंदों पर 122 रन बनाए, वहीं योगेश यादव ने 28 गेंदों में 63 रन बनाकर अपनी टीम का कुल स्कोर बढ़ाया। इसके अलावा, रोहित यादव ने मात्र 15 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एनईए की गेंदबाजी में अंकित, हेमंत, आबिद और वीरू ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन एक्टिव एनजीओ की टीम के बल्लेबाजों के सामने उनकी गेंदबाजी थोड़ी फीकी साबित हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनईए की टीम ने पूरे मैच के दौरान संघर्ष किया, लेकिन वे सिर्फ 14.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी। एक्टिव एनजीओ ने इस तरह से 105 रनों से जीत दर्ज की और नोएडा मीडिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। 

विजेता और उपवेजिताओं को किया पुरस्कृत 

फाइनल मैच में कृष्ण यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि प्रदेश नेय्यर को 'फाइटर ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया। टूर्नामेंट में सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए रोहित यादव को 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' और अंकित गुप्ता को 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज' का पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में उद्योगपति डॉ. पीयूष द्विवेदी, एनएईसी के चेयरमैन ललित ठुकराल, उद्यमी डीडी तिवारी और मदरलैंड अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. बबित कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। नोएडा मीडिया क्लब की खेल समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी और महासचिव लोकेश चौहान ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, सुधीर श्रीवास्तव, वीके सेठ, नीरू शर्मा, रज्जन तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, रंजन तोमर और अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।












Saturday, 14 December 2024

विश्व की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी Neelam Bhagi

 


पंजाबी में एक लोक कथन प्रचलित है। गर्भवती महिला की संतान के लिए परिवार द्वारा प्रार्थना की जाती है "रब्बा पुत देई या धी देई पर तीजा मेल न देई।" अर्थात हे भगवान बेटा देना, चाहे बेटी देना लेकिन किन्नर ना देना। इसलिए मुझे नहीं लगता की कभी किसी किन्नर के  परिवार में उसका जन्मदिन मनाया गया होगा। गर्व करती हूं, अपने हिंदू धर्म पर जहां आज महामंडलेश्वर किन्नर को बनाया है। हिंदू धर्म की बहुत बड़ी विशेषता है कि वह समाज की जरूरत या हित के अनुसार धारण ही नहीं करता है, बल्कि सबके योग्य नियमों की लचीली व्यवस्था भी करता है।

 नीलम भागी