कुछ साल पहले मुझे किसी का फोन आया था और उसकी आवाज बड़ी अलग सी थी, जैसे बड़ी मुश्किल से बोल रहा था। उसने कहा कि उसे आकर मिलें। मैं उनसे मिलने उनके घर गई। जाकर देखा एक 24या 25 साल का नौजवान देखने में सेहतमंद पर बात करने में उसे बहुत तकलीफ हो रही थी और मुझे बहुत ध्यान से सुनना पड़ रहा था। उनकी मां ने आकर बताया की मूलचंद फ्लाईओवर के पास से ये बाइक पर जा रहे थे अचानक कहीं से माझा उनकी गर्दन पर लगा, तुरंत लोग उनको पास में एम्स था, वहां ले गए। जान तो बच गई पर और तकलीफें हो गई और अभी भी इलाज में थे। मैंने उस पर तुरंत संवाद पत्रिका में लिखा था कि और लोग सावधान हो जाए चाइनीस माझे से। अभी गुजरात में दिखा टू व्हीलर पर एक रैक्टेंगल शेप में पतला पाइप सा लगा हुआ था। यह देखते ही मन में प्रश्न उठा यह क्यों लगाया है? बाद में मालूम करने पर पता चला की यह मांझे से गर्दन बचाने के लिए लगाया गया है। वहां पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव होता है इसलिए पतंग के प्रति बहुत क्रेज होता है। दुर्घटना से बचने के लिए ऐसा टू व्हीलर पर उपाय किया गया है।
No comments:
Post a Comment