सूरत में बस सर्विस और व्यवस्था बहुत बढ़िया है बस स्टैंड पर ही बस रूकती है। कवर्ड बस स्टैंड है उसके प्लेटफार्म पर बस लगती है। टिकट स्टैंड पर ही मिल जाता है। बस स्टैंड का दरवाजा और बस का दरवाजा एक साथ खुलता है। लेवल बिल्कुल बराबर है। सीनियर सिटीजन, प्रेम, व्हीलचेयर, लेवल बराबर होने से सब कुछ आराम से चढ़ सकता है। बस स्टैंड पर ही रुकती है। स्टैंड पर ही आप टिकट कटा सकते हैं। जहां आपको जाना है वहां के लिए बीच में, आप चाहे बस बदलें, उस दूसरी बस में टिकट नहीं लेना पड़ता है, वही टिकट चलती है। बस की अपनी लेने हैं जो सेंटर में है। एकदम साफ बस स्टैंड हैं जिसमें बैठने की सीट हैं। बस सर्विस अच्छी है इसलिए भीड़ नहीं है। इतनी अच्छी व्यवस्था होने का फायदा यह है, आपको गाड़ी रखने की जरूरत नहीं है।






No comments:
Post a Comment