Search This Blog

Friday, 25 April 2025

श्रद्धेय दिवंगत डॉ सूर्यकांत बाली जी की श्रद्धांजलि सभा डॉ. प्रवीण आर्य(राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद)

 

इंदिरा गांधी कला केंद्र में  पधारे देश भर से सुप्रसिद्ध विद्वान् साहित्यकार एवं लेखक

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् -वैश्विक हिंदी परिवार एवं इंदिरा गाँधी कला केंद्र  द्वारा २४ अप्रैल गुरुवार को इंदिरा गांधी कला केंद्र होटल जनपथ दिल्ली में आयोजित की गई।  श्रद्धांजलि सभा में देश भर से सुप्रसिद्ध साहित्यकार विद्वान् लेखक पत्रकारों श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  सबसे पहले प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का शोक सन्देश पढ़ा गया।  इस क्रम में  भाजपा नेता श्री विनोद तावड़े जी , पांचजन्य के सम्पादक श्री हितेश शंकर जी एवं पूर्व उत्तर क्षेत्र के माननीय संघचालक डॉ बजरंगलाल गुप्ता जी का भी शोक सन्देश पढ़ा गया।  सर्वप्रथम विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने अपने प्रचारकीय समय के साथी डॉ सूर्यकान्त बाली जी के साथ अपने संस्मरणों को सांझा किया।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया जी ने उनके साथ गुजारे अनमोल समय चाहे वो डूटा का हो या पत्रकारिता का अनेक संस्मरण सुनाये और श्रद्धांजलि अर्पित की।  डॉ अवनिजैश अवस्थी जी के डॉ सूर्यकान्त बाली जी का सम्बन्ध गुरु शिष्य का रहा है डॉ  अवस्थी संस्मरण सुनाते सुनाते काफी भावुक हो गए।  जितेंद्र बजाज जी, हर्षवर्धन त्रिपाठी जी , अवधेश कुमार जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संजय पासवान जी महेंद्र पांडे जी एवं प्रभात कुमार जी ने भी भावत्मक श्रद्धांजलि अर्पित की।  वैश्विक हिंदी परिवार के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी जी ने डॉ बाली जी के साथ अनेक अपने संस्मरण सांझा किये।  अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री श्री प्रवीण आर्य जी ने डॉ सूर्यकांत बाली जी के साथ किये गए आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उनके आंदोलनकारी स्वभाव का व्यक्तित्व बताया।  श्री आर्य ने बताया किस तरह सूर्यकांत बाली जी एवं अवनिजैश अवस्थी के साथ किस प्रकार साहित्य अकादमी के कार्यक्रम में गुरिल्ला प्रदर्शन किया था। डॉ बाली वहां अंगद के पांव जमा कर डट  गए थे।  श्रद्धांजलि सभा में इंद्रा गांधी कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ सचिदानंद जोशी जी ने साहित्य परिषद् एवं वैश्विक हिंदी परिवार का आभार व्यक्त किया कि आपने श्रद्धांजलि सभा परिसर में आयोजित की।  श्रद्धांजलि सभा में सूर्यकांत बाली जी के सदस्य उपस्थित रहे।









No comments: