Search This Blog

Monday, 18 August 2025

लाज़वाब सह यात्री! नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 


लौटने पर लॉस एंजेलिस से मेरी एमस्टर्डम Amsterdam तक 11:30 घंटे की फ्लाइट थी। जिसमें मैंने तीन फिल्म भी देख ली और सो भी गई थी। मेरी बाजू की सीट में एक बहुत ही खूबसूरत लंबी, न जाने कौन से देश की लड़की बैठी थी। जो बहुत ही अच्छी थी। मैं अपनी सीट पीछे करके और बटन दबाकर टांगों को सपोर्ट दे कर आराम से फिल्म लगा कर, कंबल ओढ़ कर उसमें मत हो गई। ज्यादा दूरी की फ्लाइट में मैं चाय कॉफी कम ही लेती हूं। थोड़ा-थोड़ा पानी पीती रहती हूं या एक बार जूस ले लेती हूं। इससे मुझे नींद अच्छी आती है। उसकी विंडो सीट, मेरी साइड सीट थी। वह कोका-कोला में कोई ड्रिंक मिला कर धीरे धीरे पीती रहती या सोती रहती थी। उसको जब भी जाना होता था, वह अपनी सीट पर खड़ी होकर, मुझे फांद कर जाती। मेरा सीट 14H था। ये देख कर बाजू की साइड सीट वाले की हँसी से, मेरा ध्यान हट जाता तो मैं भी उसकी हंसी में शामिल हो जाती। सुंदरी भी हंसती हुई चल देती। उसका कोई साथी भी इसी फ्लाइट में था। उसके जाते ही मैं दोनों बटन दबाकर अपनी सीट नॉर्मल कर लेती। बेल्ट भी खोल देती ताकि वह आए मैं बाहर निकल कर उसे रास्ता दूं । पर न जाने कब वह अपनी सीट पर आकर बैठ जाती और हमें हंसने का मौका मिलता। आने पर भी उसने मेरा लगेज ऊपर रखा था और लैंड करने पर भी बिना कहे उसी ने उतारा।

https://www.facebook.com/share/r/1AtUwdAXwk/





No comments: