Search This Blog

Tuesday, 19 August 2025

बादलों के ऊपर से जमीन clouds from above: नीलम भागी अमेरिका प्रवास

 

लॉस एंजेलिसस से मेरी एमस्टर्डम Amsterdam तक 11:30 घंटे की फ्लाइट थी। जिसमें मैंने तीन फिल्म भी देख ली और सो भी गई थी। 2 घंटे बाद मेरी Amsterdam एमस्टर्डम से दिल्ली की फ्लाइट थी । असिस्टेंट ने मुझे गेट पर पहुंचा दिया।  यहां तीन सीट वाला एक बेंच खाली था। इस पर मैं पैरों को ऊंचा करके लेट गई। आराम मिला। प्लेन में असिस्टेंट ने पहुंचाया। इसमें मेरा 11 A सीट नंबर था। आगे की वडो सीट इसमें आगे काफी जगह थी। दो की सीट में बाजूवाला बहुत सभ्य विदेशी था। उसने मुझसे पूछा कि क्या वह मेरी मदद कर सकते हैं? मेरे हाँ कहने पर मेरा लगेज और 👜 ऊपर रख दिया। मैं नाटी हूं, मैं नहीं रख सकती थी। अब मेरा फिल्म देखने का मन नहीं था। समय तो काटना था। मैंने आंखें बाहर टिका कर ऊपर से जमीन देखने का अनुभव प्राप्त किया। यह दृश्य अक्सर विमान से यात्रा करते समय देखा जा सकता है, जब विमान बादलों के ऊपर उड़ता है और नीचे की जमीन दिखाई देती है।

इस दृश्य में कुछ दिलचस्प बातें हैं

बादलों की परत के ऊपर से देखने पर जमीन एक अलग ही रूप में दिखाई देती है। बादलों की सफेद रंग के दूर-दूर फैले टुकड़े, नीचे जमीन की हरियाली, नदियों की चमक, और शहरों की बनावट दिखाई दे रही थी। यह दृश्य न केवल सुंदर होता है, बल्कि यह हमें जमीन की विविधता और सुंदरता का अनुभव भी कराता है।

https://www.facebook.com/share/v/19ZpFWp9YN/







No comments: