Search This Blog

Thursday, 20 November 2025

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के 17वें अधिवेशन रीवा म. प्र. में नीलम भागी



देश भर में साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का विव रण प्रदर्शिनी के द्वारा यहां पर देखने को मिला. प्रांतो  में जो भी संगोष्टियां और पुस्तकों का लोकार्पण, उन पर चर्चा आदि की गई, उनके चित्र और समाचार पत्रों में उनसे संबंधित प्रकाशित समाचार की कटिंग, देखने पढ़ने को मिली. प्रदर्शनी के सामने  साहित्यकारों के चित्रों के कट आउट लगे हुए थे. अपने प्रिय साहित्यकारों की फोटो के कट आउट के साथ उनकी पुस्तकों के साथ, उनके प्रशंसकों ने तस्वीरें, सेल्फी ली. जो नहीं हैं उन्होंने कितना कुछ हमारे पढ़ने के लिए छोड़ा है. पढ़ने से सृजनात्मकता और कल्पना शक्ति बढ़ती है। पढ़ने का शौक एक अच्छी आदत है जो जीवन को समृद्ध बनाती है। नियमित पढ़ने से ज्ञान, मानसिक शांति और सृजनात्मकता में वृद्धि होती है। तभी तो कहते हैं पुस्तक खरीदना एक बहुत अच्छा शौक़ है. वहाँ बिक्री काउंटर पर हमेशा पुस्तक प्रेमियों की मैंने भीड़ ही देखी. पुस्तकों पर काफी डिस्काउंट था.

https://www.instagram.com/reel/DRFhlzcEpCR/?igsh=aTg3cWZtNTNydWpt






No comments: