आयु में गर्व, जीवन में गरिमा- विषय के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र, सेक्टर 46, नोएडा द्वारा रविवार को सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। उद्देश्य था - समाज में वरिष्ठजनों के अनुभव, योगदान एवं प्रेरणा को नया सम्मान और मंच प्रदान करना।
समारोह में मुख्य अतिथि डीआरडीओ के प्रमुख वैज्ञानिक श्री रविन्द्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि “आयु केवल एक अंक है। जब तक कोई स्वस्थ और प्रेरित है, वह समाज के लिए प्रेरक शक्ति बन सकता है।” उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों (समाज के लगभग दस प्रतिशत) के सशक्त भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जनकपुरी, दिल्ली से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सरला दीदी ने कहा कि सकारात्मक सोच, मुस्कान और श्रेष्ठ संस्कार जीवन को सुंदर बनाते हैं।राजयोगिनी बीके लीना दीदी ने वरिष्ठों को आत्मसम्मान बनाए रखने और युवाओं को दिशा देने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धावस्था निष्क्रियता की नहीं, बल्कि अनुभवी दिशा देने की अवस्था है।
समारोह में हल्के व्यायाम, संवाद, ध्यान योग एवं प्रेरक गीतों के माध्यम से जीवन की ऊर्जा को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संदेश ग्रहण किया—“बुढ़ापा नहीं, परिपक्वता है; आयु का बढ़ना कोई गिरावट नहीं, बल्कि इंसान के भीतर अधिक ज्ञान और संवेदनशीलता का निखार है।” वरिष्ठ नागरिकों ने नई ऊर्जा के साथ कहा—“हम उम्रदराज़ नहीं, अनुभवी हैं—और इस पर हमें गर्व है।”
ध्यान सत्र के उपरांत ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी वरिष्ठजनों का सम्मान किया और प्रसाद का वितरण किया। इस प्रेमपूर्ण माहौल ने उपस्थितजनों के मन को छू लिया।
ब्रह्माकुमारी सेंटर, सेक्टर 46, नोएडा
फोन: 7986519538
नोएडा, 23 नवम्बर (संवाददाता : पंकज माथुर मीडिया संयोजक ब्रह्माकुमारी नोएडा)








No comments:
Post a Comment