रीवा में तीन नदियों का बेहद खूबसूरत संगम बिछिया नदी, सोन नदी और बीहर नदी के संगम से बनता है। किले में स्थित म्यूजियम को देखने के आप मंदिर के दर्शन करेंगे तो वही है आपको मनमोहक स्थान दिखाई देगा. यह संगम रीवा के राजघाट में स्थित है, जो एक प्रमुख तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल है। राजघाट का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था और यह अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है । यहाँ पर लोग स्नान करते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।
रीवा की प्रमुख नदियों में टोंस या तमसा और सोन नदी भी शामिल हैं, जो गंगा की सहायक नदियाँ हैं। बिछिया नदी रीवा शहर के बीचों-बीच बहती है और इसका नामकरण रीवा के इतिहास से जुड़ा हुआ है.
https://www.instagram.com/reel/DQuaBBCDAPC/?igsh=eHlvNmJrZmp2ajd5






No comments:
Post a Comment