Search This Blog

Wednesday, 12 November 2025

लड़कियां क्या नहीं कर सकती!! बिना चाबी के ताला भी खोल सकती हैं 😃 नीलम भागी What can't girls do!! They can even open a lock without a key 😃 Neelam Bhagi

 


रीवा स्टेशन पर पहुंचते ही हमें पिकअप करने के लिए गाड़ियां थी. महिलाओं को यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में गाड़ी ले गई. ग्राउंड फ्लोर पर एक हाल में हमें बिठाया. बेड, कारपेट, सोफा, कुर्सी आदि सब था. ऊपर सफाई चल रही थी. तो हम लोग ऊपर ही जाकर, दो-चार महिलाएं स्नान, फ्रेश आदि होकर आ गई. बाकियों ने सफाई होने का इंतजार किया. मैं गाउन पहन कर आ गई कि रूम की व्यवस्था होते ही चेंज करूंगी. कैंटीन में चाय पी रहे थे, इतने में बुलावा आ गया की लंच के लिए चलिए कैब आ गई है. पोशाक बदलने के लिए मैं चाबी ढूंढने लगी, लगेज की चाबी नहीं मिल रही थी. ढाई बज रहे थे. वैसे ही गाड़ी में बैठ गई. लंच किया उत्तराखंड की रेखा खत्री और उड़ीसा से दीदी जो हिंदी बहुत कम समझती थीं और ऊंचा सुनती थी. मेरे साथ थीं. 4:00 बज गए थे. कल से अधिवेशन शुरू था. हमने घूमने का प्रोग्राम बना लिया. कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम से बाहर आते ही ऑटो मिल गया. उससे जितना रात तक देख सकते थे, तय कर लिया और गाउन में ही घूम लिया. लौट कर चाबी ढूंढी पर नहीं मिली. मनोज जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, पवन पुत्र बादल जी राष्ट्रीय महामंत्री व्यवस्थापकों के साथ रात को व्यवस्था देखने आए. रात भर व्यवस्था देखने वाली लड़कियां दूर-दूर से आने वाली कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित करती रहीं. सुबह दिनेश प्रताप सिंह जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साथियों के साथ व्यवस्था के बारे में पूछने आए. तब मैंने उन्हें लगेज की चाबी खोने का बताया. उन्होंने कहा,"आपकी समस्या अभी दूर हो जाती है." मैंने सोचा किसी लड़के को भेजेंगे. पर यह क्या! उनके जाते ही कल से लगातार भाग दौड़ करने वाली लड़कियां, मेरे पास आयी. छोटे पेजकस को याद करती रहीं और बड़ी सी सेफ्टी पिन लेकर, कभी पलकर, कभी हेयर पिन लेकर ताला खोलने में लगी रहीं. मैंने कहा कि ताला तोड़ दो, तो हथोड़ा नहीं, किससे तोड़े? मेरे साथ आकांक्षा तिवारी, मोना बागड़ी, रिया तिवारी, सुधा सिंह, अनामिका सिंह, ज्वाला शुक्ला सबकी सलाह लगातार चलती रही, हम आइडिया देते रहे. पर मास्टरमाइंड रुक्मणी द्विवेदी ताला खोलने में लगी थी, वह पूरी लगन से लगी रही. आखिर ताला खुल गया. मुझे ताला देकर बोली,"आपका ताला बच गया, चाबी मिले तो लगा लेना." मेरे कहने पर 1 मिनट के लिए फोटो खिंचवाने को रुकी फिर व्यवस्था में लग गई. देखा फोटो में मास्टरमाइंड मैम तो है ही नहीं,

वे तुरंत किसी काम में लग गई, बुलाया फिर फोटो खींचवाया.

https://www.instagram.com/reel/DQuaBBCDAPC/?igsh=eHlvNmJrZmp2ajd5











No comments: