फुटपाथ पर रोबोट जा रहा था। मैं उसे हैरानी से देख रही थी। यह देख कर उत्कर्षनी ने बताया कि यह डिलीवरी करता है। इसे टिप भी नहीं देना पड़ता। तकरीबन घर से बाहर प्रति दिन दो बार तो निकलती ही हूं तो रोबोट दिखता ही है। यह हमेशा फुटपाथ पर ही चलता है और 🚦 पर ही सड़क पार करता है। किसी 🤖 पर नारंगी झंडा भी लगा होता है।
क्रमशः
No comments:
Post a Comment