Search This Blog

Showing posts with label #प्रेरणा शोध संस्थान न्यास. Show all posts
Showing posts with label #प्रेरणा शोध संस्थान न्यास. Show all posts

Wednesday, 26 November 2025

‘नवोत्थान के नये क्षितिज’ पर केंद्रित होगा ‘प्रेरणा विमर्श 2025’ NIOS में पोस्टर का अनावरण नोएडा, उत्तर प्रदेश

प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला राष्ट्रीय चिंतन–मंथन का प्रमुख मंच “प्रेरणा विमर्श” इस वर्ष अपने नए संस्करण “प्रेरणा विमर्श 2025” के साथ प्रस्तुत है। इसका पोस्टर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) में सादगीपूर्ण, गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में जारी किया गया। 2020 से निरंतर जारी है वैचारिक यात्रा: उल्लेखनीय है कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित यह वैचारिक यात्रा वर्ष 2020 से निरंतर जारी है। 'विरासत' (2020), 'आजादी का अमृत महोत्सव' (2021), 'भविष्य का भारत' (2022), 'स्व-भारत का आत्मबोध' (2023) और 'पंच परिवर्तन' (2024) जैसे गंभीर विषयों पर सफल मंथन के बाद, इसी शृंखला में इस वर्ष का मुख्य विषय “नवोत्थान के नये क्षितिज” निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम आगामी 13–14 दिसंबर 2025 को NIOS परिसर स्थित कल्याण सिंह सभागार, सेक्टर-62, नोएडा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्र, समाज, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्रों पर गहन व रचनात्मक विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को सायं 3 बजे आयोजित ‘नारी शक्ति राष्ट्र वंदन यज्ञ’ के साथ होगा। राष्ट्र कल्याण, सांस्कृतिक संरक्षण और जनजागरण की भावना से संपन्न यह यज्ञ कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा। इसके साथ ही विमर्श से संबंधित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके पश्चात 13 व 14 दिसंबर को प्रतिदिन तीन–तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वैचारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, वैश्विक और सुरक्षा क्षेत्र में 'नवोत्थान' के विभिन्न आयामों पर देश के विशिष्ट वक्ता अपने सारगर्भित विचार साझा करेंगे। प्रेरणा विमर्श 2025 के अध्यक्ष श्रीमान् अनिल त्यागी, संयोजक श्री श्याम किशोर व सचिव श्रीमति मोनिका चौहान हैं। प्रेरणा विमर्श समाज में सकारात्मक परिवर्तन, नवाचार और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक सशक्त एवं प्रेरक मंच बनने की ओर अग्रसर है। आयोजन समिति ने समाज के सभी वर्गों से इस महत्वपूर्ण विमर्श में उत्साहपूर्ण सहभागिता की हार्दिक अपील की है।