Search This Blog

Showing posts with label #Amar Ujala. Show all posts
Showing posts with label #Amar Ujala. Show all posts

Monday, 31 March 2025

अमर उजाला का हार्दिक आभार नीलम भागी



जिस दिन से अमर उजाला शुरू हुआ है, अम्मा मेरठ से उसकी पाठक रही।  नोएडा शिफ्ट इस  शर्त पर हुई थी कि यहां उनकी गाय गंगा जमुना रह सकेंगी और अमर उजाला मिलेगी। गंगा यमुना तो चोरी हो गई थी पर अमर उजाला उन्हें  96वें  साल में अंतिम सांस तक मिली। कोरोना काल में  मैंने उन्हें अमर उजाला के लिए दुखी देखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके लिए  सेनीटाइज होकर अमर उजाला घर आती। कूड़ा गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर दीपक कल पूछ रहा था," यहां जो अम्मा अमर उजाला पढ़ती रहती थी। वह दिख नहीं रही!" जो भी शोक प्रकट  करने आता है, वह यह कहना नहीं भूलता अम्मा अखबार बहुत पढ़ती थी। क्योंकि गेट के सामने लेटी, बैठी  पढ़ती रहती थी। अमर उजाला ने उनका शोक संदेश निशुल्क प्रकाशित किया है।
हार्दिक धन्यवाद, नीलम भागी



Friday, 21 March 2025

अमर उजाला से लगाव! मेमोरी में अम्मा की पुरानी पोस्ट देखकर! नीलम भागी

 


96 वें साल में अम्मा का अमर उजाला से लगाव, जब से शुरू तब से  इसे ही पढ़ती हैं। अगर कभी वेंडर दूसरी  दे जाए तो वह गुस्सा करती हैं। मुझे बाजार से लानी पड़ती है। कोरोना के दिनों में  मैंने यह शेयर किया, उन्होंने सेनीटाइज करके हमारे घर में अम्मा की पसंद अमर उजाला भिजवानी शुरू कर दी। लाल सिंह जी पहुंचा देते। 31 जनवरी को उनके अनुसार उन्हें यमराज लेने आ रहे थे, पर छोड़ गए।


तब से अम्मा थोड़ी कंफ्यूज सी हो गई है लेकिन शाम तक अपने कमजोर हाथों से  बैठे हुए , लेटे हुए अपनी पसंद की अखबार पढ़ लेती हैं और प्रश्न बहुत पूछने  लगीं हैं। मसलन पहले पेज पर  ऐड देखकर पूछेंगी," इन सब ने सौ नंबर लिए हैं, जो इनका फोटो कवर पेज पर है!" मेरे बाजू में सोती हैं। उनके सोने के बाद रात को मैं उनके सिरहाने से अखबार हटाती । 9 मार्च से अम्मा ने अखबार नहीं पढ़ा क्योंकि वे ICU  में हैं।

https://www.facebook.com/share/p/19u6vLBY9j/?mibextid=xfxF2i