Search This Blog

Showing posts with label #Amrit Path Sansthan. Show all posts
Showing posts with label #Amrit Path Sansthan. Show all posts

Sunday, 7 September 2025

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी के सानिध्य में पूर्णिमा ध्यान सत्र का आयोजन

 


अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी के सानिध्य में पूर्णिमा ध्यान सत्र एवं भंडारा का आयोजन07 सितम्बर 2025 को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, सेक्टर-24, नोएडा के ऑडिटोरियम में प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक हुआ। मानवता को समर्पित अमृत पथ संस्थान, जिसकी स्थापना अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी द्वारा की गई है, जो ध्यान और सेवा के माध्यम से समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु निरंतर कार्यरत है। दीदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान शिविरों और सेवा प्रकल्पों का आयोजन किया जाता है, जिनसे विश्वभर में लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

     इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में  पूर्णिमा के पावन अवसर पर  एक विशेष ध्यान सत्र एवं सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर अर्चना दीदी ने ध्यान की उपयोगिता, मानसिक शांति एवं आत्मिक उन्नति पर अपने उद्बोधन के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया। यह कार्यक्रम सभी के लिए नि:शुल्क रखा गया।








      अमृत पथ संस्थान द्वारा समय-समय पर विभिन्न सेवा प्रकल्प भी संचालित किए जाते हैं, जिनमें समाज के वंचित वर्गों की सहायता, मातृ-पितृ विहीन बालकों एवं वृद्धाश्रमों के सहयोग, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, आपदाओं में राहत कार्य, गोसेवा तथा भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु यज्ञ-हवन एवं गुरुकुल सहयोग प्रमुख हैं।

   साधक एवं श्रद्धालु इस दिव्य अवसर पर सपरिवार पहुंचे। समापन के बाद का दृश्य मुझे बहुतअच्छा लगा। साधक अपनी मस्ती में! उस भाव को मैंने वीडियो में कैद करने की कोशिश की।

https://www.instagram.com/reel/DOSvYiSEcWq/?igsh=MXMwamRuZW5pb2lhbQ==

संपर्क सूत्र:

अमृत पथ संस्थान

📞 9999-30-31-30, 8800-750-750

📧 h.h.archnadidi@gmail.com