हल्दीराम स्किल अकादमी सेक्टर 127 का दीक्षांत समारोह 4 सितंबर 2025 दिन गुरुवार समय 3 बजे से शुरू होकर 5 बजे संपन्न हुआ । इस समारोह में ‘प्रयास’ जुवेलिन एड सेंटर (जैक) सोसाइटी के संस्थापक श्री आमोद के. कांत मुख्य अतिथि रहे। साथ ही हल्दीराम समूह के चेयरमैन श्री मनोहर लाल अग्रवाल की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। खिले हुए चेहरे से विद्यार्थी सर्टिफिकेट ले रहे थे और मेरे ज़ेहन में चल रहा था कि ये लाज़वाब हल्दीराम स्वाद को और फैलाएंगे।