Search This Blog

Showing posts with label #Stress. Show all posts
Showing posts with label #Stress. Show all posts

Saturday, 11 January 2025

हमें स्ट्रेस हो रहा है! नीलम भागी

  


अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस  के जंगलों में आग लगी हुई थी। पूरा सरकारी तंत्र उस पर कंट्रोल करने में लगा हुआ था। उत्कर्षनी परिवार भी घर छोड़ने की तैयारी करके, आदेश मिलने का इंतजार कर रहे थे। छोटी दित्त्या भी बड़ों के शब्द इस्तेमाल कर रही थी और बोली," मां मुझे स्ट्रेस हो रहा है।" उत्कर्षनी ने समझाया," बेटा भगवान से प्रार्थना करो, सब ठीक हो जाएगा।" उसने बहुत लंबी प्रेयर की। पता नहीं मन में क्या क्या भगवान जी से बोला। हां, उसका स्ट्रेस दूर हो गया था। और कुछ घंटों के बाद, आग पर भी काबू हो गया था।