Search This Blog

Monday 16 May 2022

हरे कृष्णा धाम काठमांडु नेपाल यात्रा भाग 32 नीलम भागी Nepal Yatra Part 32 Neelam Bhagi

 


 गाड़ियां थोड़ा सा चलीं और इस्कॉन मंदिर पर रूक गईं। यहां संर्कीतन चल रहा था। सुबह पशुपति नाथ के दर्शन से यात्रा शुरू की, दिनभर सब चलायमान ही थे। यहां के भक्ति संगीत में बैठ कर बहुत सकून मिल रहा था। पर इस्कॉन का म्यूजिक हो, भला ऐसा हो सकता है कि पैर नाचने को न उठें!! न न न संगीत ने तो सारी दिनभर की थकान ही सोख ली। कृष्णा की श्रद्धा में जम कर भक्ति नृत्य हुआ। हमारा ये आखिरी प्वाइंट है। लौटने का समय हो गया है। संकीर्तन का आनन्द उठा कर बिल्कुल फ्रैश आकर गाड़ियों में बैठे। 

https://youtu.be/zNHxtv0i45Q

 नेपाल की राजधानी काठमांडु  से 10 किमी. दूर बुढ़ानीलकंठ के पास इस्कॉन नेपाल की श्री श्री राधा गोविंदा मंदिर इस्कॉन द्वारा स्थापना की गई है। 

यह मंदिर बहुत सुंदर और सुरम्य स्थान पर है। जो शिवपुरी पर्वतों की गोद में है। जहाँ विष्णुमती नदी बहती है।

इस मंदिर में श्री श्री राधा गोविंदा हरि(राधा और कृष्ण), जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा, गौर निताई, नरसिम्हा के देवताओं की पूजा की जाती है। #इस्कॉन नेपाल हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा मनाता है। दुनिया भर से 5000 से अधिक भक्त रथ यात्रा में भाग लेते हैं। श्री कृष्णजन्माष्टमी, श्री रामनवमी, नरसिंम्हा जयंती, श्रावण मास, अन्नकूट कार्तिक मास में, दिवाली, होली आदि उत्सव भी बहुत हर्षोल्लास से मनाए जाते हैं। 






यहां जाने के लिए न कोई टिकट है, न ही किसी डेªस कोड की जरुरत है।

काठमांडु में नेपाल के लगभग सभी हिस्सों में सस्ती बस सेवा है। इसलिए यहां आना बहुत आसान है। 

  गाड़ियों ने होटल पहुंचा दिया। थकावट तो थी नहीं। अब पशुपतिनाथ जी की आरती देखने जाना है क्योंकि 6 बजने वाले हैं। क्रमशः 


2 comments:

दीपक भारतीय तिवारी said...

बहुत खूब काबिले-तारीफ

Neelam Bhagi said...

हार्दिक आभार दीपक भारतीय तिवारी जी